हरियाणा में सीएम विंडो का सच : शिकायतकर्ता का निधन पर नहीं मिला न्याय

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : प्रदेश के मुखिया भले ही जनता जनार्दन की समस्याओं के जल्द समाधान करने के लिए पूरी ताकत झोक रहे हो। लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उनकी कार्यशौली को धुमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है। सीएम विंडों पर लगाई शिकायतों का समाधान तो दूर शिकायतकर्ता का मजाक उडाया जाता है। एक ऐसा ही मामला खंड के गांव खंडेवला में प्रकाश में आया है। गांव की पंचायती भूमि और फिरनी पर दबंगों के ही नहीं अपितु जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। अवैध कब्जों से सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए संतरी से लेकर मुख्यमंत्री तथा सीएम विंडों पर करीब 50 से अधिक शिकायते ग्रामीणों द्वारा लगाई जा चुकी है। हैरत की बात तो यह है कि एक शिकायतकर्ता हरीश चंद शर्मा खंडेवला की मृत्यु तक हो चुकी है , लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिला है।
सीएमविंडों शिकायतकर्ता धर्मबीर कौशिक पुत्र हरीराम कौशिक खंडेवला ने बताया कि उनके गांव की करीब 100 एकड़ उपजाऊ भूमि तथा दो किलो मीटर लम्बी और 33 फीट चौड़ी फिरनी पर गांव के ही दबंगों द्वारा वर्षों से कब्जा किया हुआ है। जिसके कारण गांव की फिरनी अवरुद्ध और संक्रीन हो गई है। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं 100 एकड़ उपजाउ कृषि योग्य भूमि पर कब्जा होने के कारण पंचायत के राजस्व को भी हानि पहुंच रही है। गांव के जनप्रतिनिधि भी कब्जा करने में पीछे नहीं है। सरकारी भूमि और फिरनी को कब्जा मुक्त कराने के लिए दी गई शिकायतों को कर्मचारी, अधिकारी राजनीतिक दवाब में आकर दबा देते है। उन्होंने सीएम विंडों पर भी दर्जनों बार शिकायत दी। लेकिन सरकारी भूमि कब्जा मुक्त होना तो दूर की बात अपितु दी गई शिकायत पर फर्जी हस्ताक्षर करके उसकों बंद कर दिया जाता है। उन्होंने कई बार आरटीआई भी लगाई लेकिन उसका जवाब देना भी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी , तहसील कार्यालय के अधिकारी पंसद नहीं करते है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर पंचायती जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम चला रहे है वहीं गांव खंडेवला में दबंगों के आगे अधिकारी और कर्मचारी पस्त साबित हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *