गुरुग्राम के पीजी में पंखे से झूलता मिला महिला अधिकारी का शव
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-3 के एक पीजी में रह रही निजी कंपनी की पूर्व अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीजी संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर परिजनों को मौके पर बुलवाया। मृतका के पिता की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सहायक उप निरीक्षक राम निवास का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार के सीतामणी निवासी राकेश झा ने बताया कि उनकी बेटी नेहा (21) डीएलएफ फेज-3 के एक पीजी में रहती थी और गुरुग्राम की निजी कंपनी में ही अधिकारी थी। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई थी। गुरुग्राम में रहते हुए उसकी दोस्ती अमित से हुई थी। अमित से दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि नेहा की पिछले कुछ दिनों से अमित से अनबन चल रही थी जिसके कारण वह काफी परेेशान थी। नेहा ने परेशान होकर पीजी के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पीजी संचालक जब जांच के लिए आया तो उसने शव को पंखे से लटका देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दी। राकेश झा ने बेटी नेहा के प्रेमी अमित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जांच अधिकारी राम निवासी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिल्हाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।