केआईआई कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में ऑनलाइन किया विजयदशमी का आयोजन

गुरुग्राम : केआईआई कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने ऑनलाइन विजयदशमी का उत्सव मनाया गया l छात्रों ने कार्यक्रम का सुभारंभ श्रीराम स्तुति से किया l बीएड के छात्रों ने ऑनलाइन रामायण दिखा कर रावण वध को दिखाया। छात्रों ने डांस के साथ कार्यकर्म का अंत किया l
छात्रों ने श्रीराम के शांत स्वाभाव और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने के लिए कविता सुनाईl छात्रों ने श्री राम के लिए सीता और हनुमान की भावनाओं और राम और रावन के बीच युद्ध पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए ऑनलाइन रामलीला दिखाई l अंत में छात्रों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का सन्देश दिया।
प्रोफ़ेसर ऍम सेन गुप्ता ने छात्रों के प्रयासों को सराहते हुए कहा रावण इतना ज्ञानी था की उसे चारों वेद, 108 उपनिषद मौखिक तौर पर याद थे। लेकिन उसके अंदर दस बुराइयां भी विराजमान थीं। जिस कारण उसका विनाश हुआ। हमारे मन में दस बुराइयां होती हैं। इन्हीं बुराइयों का खात्मा करने के लिए दशहरा पर्व मनाया जाता है। हमें दशहरा पर रावन के साथ-साथ अपने अन्दर की बुराई को भी जलाना चाहिये l इस मौके पर नीलीमा कामरा भी मौजूद थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *