जागरूकता अभियान चलाया

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा): विजय दशमी के उपलक्ष्य पर गांव जाटौला में युवा सोच क्लब के सौजन्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। किसानों को पराली ना जलाने व उसके बदले अपने खेत मे एक पोधा लगाने का सुझाव दिया गया। क्लब के चेयरमैन गजे और उनकी टीम ने सभी किसान भाईयो का एक तिरंगा ध्वज, एक पौधा देकर सम्मान किया । किसानों ने क्लब के सदस्यों का अभियान व सुझाव बहुत अच्छा लगा जिसके तहत सभी किसान भाईयो ने अपने खेत कि पराली को ना जलाकर अपने खेत मे एक पौधा लगाया ओर पर्यावरण को शुद्ध रखने कि शपथ ली। क्लब के द्वारा 51 पौधे किसान भाइयों को भेंट किऐ गये । उन्होने कहा कि गाव के सभी किसान भाईयो का दिल से धन्यवाद करते है ।
उन्होने कहा जिस प्रकार हम देश की रक्षा करते हैं तिरंगे का मान सम्मान बढाते है उसी प्रकार धरती माता भारत माता की रक्षा करते है उसकी आँचल पर आग जलाएगे जो हमे अन्न देती है उसमे कमी आएगी जिसे युवा क्लब ने अपने किसान भाइयों को खेतों में जाकर निवेदन किया है कि अबकी बार हम पराली नही जलाएगे और खेती की उपज बढाएगे। पराली से होने वाले धुएँ के प्रदूषण से अपने बच्चो,बडे-बुर्जगो व देश की रक्षा करेंगे और शुद्ध वातावरण बनाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *