रावण के साथ कोरोना के पुतले को भी जलाएंगे
फरीदाबाद : साल के सबसे बड़े त्योहार विजय दशमी पर्व पर इस बार रावण के साथ कोरोना के पुतले को भी जलाएंगे। इसके लिए कारीगर के पास लोग कोरोना के पुतले बनाने का ऑर्डर दे रहे हैं। प्रदूषण को देखते हुए इस बार पुतलों में पटाखों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।
कोरोना ने इस बार रावण की लंबाई घटा दी है। इस बार लोगों की जेब तंग होने के कारण बड़े पुतलों की मांग न के बराबर है। कुछ लोग तो इस बार रावण की जगह बुराई के प्रतीक के रूप में कोरोना के पुतले की मांग कर रहे हैं। आलम यह है कि 60 से 80 फीट तक विशालकाय दिखने वाले रावण के पुतले का कद अब इंसानों से भी कम हो गया है।
तीन पीढ़ियों से रावण के पुतले बनाने वाले शकील खान का कहना है कि पिता व दादा रमजान अली व रहमत खान के साथ वह भी कई वर्षों से पुतले बनाने का काम करते आ रहे हैं। अब सारा काम वह खुद ही संभालते हैं। जब से होश संभाला है रावण के पुतलों का कद बढ़ता ही जा रहा था, लेकिन इस साल यह पहली बार है कि रावण के पुतले इंसान से भी कम कद के बनकर रह गए हैं।