नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

-वार्ड-34 तथा वार्ड-32 में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान
गुरुग्राम : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों को सहयोग करने के उद्देश्य से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप सिंह जोन-3 क्षेत्र के सफाई अधिकारियों एवं स्वच्छता सैनिकों के साथ वार्ड-34 स्थित मारूति विहार कॉलोनी में पहुंचे। यहां पर पार्क में उपस्थित नागरिकों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे आह्वान किया गया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। प्रत्येक घर में दो डस्टबिन रखें तथा गील एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें। इसके बाद टीम ने वार्ड-32 स्थित व्यापार केन्द्र मार्केट में मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने, दो डस्टबिन का उपयोग करने तथा पॉलीथीन मुक्त मार्केट बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, फील्ड सुपरवाईजर श्रीकांत सहित आरडब्ल्यूए एवं मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *