फरीदाबाद में हेड कांस्टेबल पर हमला, मां-बेटी गिरफ्तार

फरीदाबाद : अपने बीट एरिया में दरखास्त के संबंध में तस्दीक करने गए हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाली दो महिला आरोपियों कमलेश निवासी राजीव कॉलोनी और संतोष निवासी राजीव कॉलोनी (दोनों का बदला हुआ नाम) को गिरफ्तार किया है।
मामला थाना सेक्टर 58 एरिया में आने वाली राजीव कॉलोनी का है दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को मुख्य सिपाही मनोज अपने बीट एरिया में वेद प्रकाश की दरखास्त पर तस्दीक करने एवं गणमान्य लोगों से मिलने के लिए राजीव कॉलोनी गया था। जब वह कमलेश की दुकान के सामने पहुंचा तो वहां पर खड़े एक व्यक्ति से उसने वेद प्रकाश के मकान का पता पूछा, इस दौरान उसने देखा कि सामने दुकान पर एक औरत आरोपी कमलेश एक ग्राहक को सरेआम अवैध रूप से दारू का पव्वा दे रही थी।
हेड कांस्टेबल मनोज ने देखा कि दुकान के अंदर आरोपी महिला के बेटे अमित और सुमित गैरकानूनी तरीके से बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भर रहे थे। हवलदार मनोज ने यह सब अपने मोबाइल में फोटो खींच लिया और इस बारे में थाना में फोन किया दुकान पर मौजूद आरोपी महिला कमलेश की पुत्री बबीता एवं संतोष ने आवाज लगाई और कहा कि यह पुलिस वाला है और इसने हमारे फोटो खींच लिए हैं। महिला के द्वारा चिल्लाने पर 7/8 लड़के आ गए और हवलदार को चाकू एवं लाठी-डंडों से बुरी तरह घायल कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जिस पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 491 दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला कमलेश और उसकी पुत्री संतोष को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम ने दोनों महिला आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिन के लिए जुडिशल नीमका जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *