रेवाड़ी में अंडरपास की मांग को लेकर 16 गांवों के ग्रामीणों का धरना जारी

रेवाड़ी। निर्माणाधीन रेवाड़ी-नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कनूका टी-प्वाइंट पर अंडरपास की मांग को लेकर 16 गांवों के ग्रामीणों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों की सहमति से संघर्ष हेतु समिति का गठन किया गया। ग्रामीणों ने समिति का नाम ‘रास्ता बचाओ संघर्ष समिति’ रखा। अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष मास्टर रामपत ने कहा कि अंडरपास की मांग को लेकर उनका आज चौथा दिन है और अनेक संगठनों ने उनकी जायज मांगों को देखते हुए समर्थन भी दिया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार आंखें मूंद कर बैठी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त 44 फुट मार्ग को मात्र 18 फुट का दर्शाया है, जो कि सरकार गलत और सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। इस अन्याय को वह कतई भी सहन नहीं किया जाएगा। टी-प्वाईंट पर अंडरपास की मांग को लेकर 16 गांवों के ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है और आगामी आंदोलन को लेकर समिति रणनीति बना रही है। अगर जल्द ही उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। इस मौके पर रामानंद नंबरदार, पूर्व सरपंच हनुमान, विक्की, रोशन लाल, राजू, बलवान, सुरेन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *