हरियाणा में गरीबों के राशन पर डाका, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो इंस्पेक्टर सहित छह गिरफ्तार

पानीपत: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डिपूओं पर सप्लाई के नाम पर गोलमाल का मामला सामने आया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने रेड करते हुए निजी वाहन को कब्जे में लिया था। इसमें 145 कट्टों में 72 क्विंटल गेंहू भरा गया था। अनाज को विभाग के गांव रामगढ़ पांडवा रोड स्थित भंडारण स्थल से लोड किया गया था। एसडीएम संजय कुमार की शिकायत पर इस मामले में थाना कलायत में केस दर्ज किया गया था। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो इंस्पेक्टर सतबीर सिंह और सुभाष, विभाग का चौकीदार कुलदीप सिंह, फ्लोर मिल के मैनेजर विष्णु दत्त व एक अन्य कर्मचारी और कैंटर का ड्राइवर शामिल हैं।
बता दें कि सरकारी गेंहू को बेचकर सरकार को चुना लगाने की सूचना खुद खाद्य एवं आपूर्ति गोदाम के चौकीदार कुलदीप सिंह ने रात को प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीएम डा. संजय कुमार ने तहसीलदार ईश्र्वर सिंह, थाना प्रभारी जयवीर सिंह के साथ रेड की थी। टीम ने गेंहू कट्टों से लोड गाड़ी को रेलवे रोड सि्थत आटा मील से कब्जे में लेते हुए पुलिस स्टेशन लाया गया। इस बारे में एसडीएम ने डीएसपी रवींद्र सांगवान की मौजूदगी में पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत दी थी ।एसडीएम ने बताया कि जो अनाज से लोडिड गाड़ी कब्जे में ली गई वह निजी थी। उसके पास गेहूं उठान और सप्लाई के कोई आदेश उपलब्ध नहीं है। इससे जाहिर है कि भंडारण स्थल से बगैर प्रशासनिक स्वीकृति अनाज को निजी स्वार्थ के लिए उठाया गया। यह सरकारी को हानि पहुंचाने का कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *