कुत्ता घुमाने की विवाद में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या
नई दिल्ली : गाजियाबाद के विजय नगर के कैलाश नगर कॉलोनी में सोमवार की सुबह कुत्ता घुमाने की विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विजय नगर थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया की सोमवार की सुबह कैलाश नगर कॉलोनी में रहने वाले अतर सिंह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उसकी छोटे भाई रोबिन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में रोबिन ने सड़क पर पड़े रोड़ी उठाकर अतर सिंह के सिर पर मार दिया। रोड़ी लगते ही अतर सिंह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई