अमित स्वामी ने किया पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित
रेवाड़ी : 28 सितम्बर को बावल के सैक्टर-2 स्थित ‘द पावर हाउस जिम‘ में डिस्ट्रीक्ट रेवाड़ी पावर लिफिटंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित बैंच प्रेस प्रतियोगिता में सब जूनियर कैटेगरी में 83 कि.ग्रा. वजन वर्ग में पातूहेड़ा निवासी मनीष खटाना सुपुत्र बिरेन्द्र खटाना ने 90 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। सब जूनियर कैटेगरी में ही विदित कुमार सुपुत्र इन्द्रजीत सिंह ने 66 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 60 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक हांसिल किया। जूनियर वर्ग में दुष्यंत सुपुत्र मुकेश कुमार निवासी बालधन कलां ने 74 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 130 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक तथा जूनियर वर्ग में स्ट्रांगमैन का टाइटल हांसिल किया।
जूनियर वर्ग में ही देवेन्द्र सुपत्र निहाल सिंह निवासी पातूहेड़ा ने 120 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 137 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक हांसिल किया। सीनियर वर्ग में उदन सिंह सुपत्र दीप चंद निवासी पातूहेड़ा ने 105 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 177.5 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक व सीनियर रॉ में स्ट्रांगमैन का टाइटल हांसिल किया। प्रद्युम्न आर्य सुपुत्र राकेश आर्य निवासी बालधन कलां ने 105 कि.ग्रा. सीनियर वजन वर्ग इक्वपीड (Equipped) में 260 कि.ग्रा. वजन उठा कर स्वर्ण पदक तथा सीनियर स्ट्रांगमैन का टाइटल हांसिल किया। सभी विजेता खिलाड़ी अपनी उपलब्धियों के साथ एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया
के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे, जहां अमित स्वामी ने उन सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी खेलों में लगन व मेहनत
से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभ-कामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इसी प्रकार प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहेंगे। सभी खिलाड़ियों का चयन नवम्बर माह में बहादुरगढ़ में होने वाली हरियाणा स्टेट पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस अवसर पर जिले के दिव्यांग अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफिटंग खिलाड़ी संजय पहलवान पुत्र सुभाष चंद निवासी जलियावास भी उपस्थित थे।