उत्कृष्ट कलाकार व संजिदा इंसान थे टॉम एल्टर: अमित स्वामी

रेवाड़ी : आज हिन्दी सिनेमा के महान कलाकार, रंगमंच कर्मी, लेखक एवं पत्रकार दिवंगत पदमश्री टाम एल्टर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी एवं संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संस्था के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महान कलाकार को याद करते तथा श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि दिवंगम पदमश्री टाम एल्टर एक उत्कृष्ट कलाकार व बेहद संजिदा इंसान थे।
22 जून 1950 को मंसूरी में पैदा हुए टाम एल्टर ने सन 1972 से 1974 तक फिल्म एंड टेलीविजन इंसटीटयूट आफ इंडिया से कला का अध्ययन किया और रंगमंच से जुड़े। वर्ष 1975 में उन्होने मृग-तृष्णा फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की और जीवन के अंत वर्ष 2017 तक लगभग 300 फिल्मों एवं प्रसिद्ध टी.वी. धारावाहिकों में अभिनय किया।
अमित स्वामी ने बताया कि अभिनेता टाम एल्टर के साथ उनका एक बहुत गहरा रिश्ता था। वे अमित स्वामी के निमंत्रण पर रेवाड़ी में उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली डोरियन येटस क्लासिक बाडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप ¼DORIAN YATES CLASSIC BODY BUILDING
CHAMPIONSHIP) में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने रेवाड़ी आये और किसी होटल में रूकने की बजाय वे स्नेहपूर्वक अमित स्वामी के निवास स्थान पर ही रूके और पूरे दिन भर अपने प्रशंसको के साथ भरपूर समय बताया। इसके अतिरिक्त वे अमित स्वामी के छोटे सुपुत्र मुदित स्वामी के जन्मोत्सव पर भी उसे आशीर्वाद देने रेवाड़ी आये। उन्होने दो पुस्तकें ‘द लोंगेस्ट रेस‘ (THE LONGEST RACE) और ‘रिटर्न आफ रियलटो‘ (RETURN OF RIALTO) भी लिखी। हिन्दी फिल्मों व रंगमंच में उनके योगदान के फलस्वरुप भारत सरकार ने वर्ष 2008 में उन्हें पदमश्री सम्मान से नवाज़ा। वे अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी व उर्दू भाषा में भी पारंगत थे। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरचंद जांगड़ा, ईश्वर पहलवान, प्रवीण अग्रवाल, ललित गुप्ता, महाबीर यादव, मनीष यादव, पारस चौधरी, रविन्द्र शर्मा, प्रदीप यादव, राजबीर पहलवान, मनीष गुप्ता, खुशीराम गौड़, राजेन्द्र सैनी, सोनू यादव आदि उपस्थित थे।