सीएम फ्लाइंग ने छापा मार पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

अम्बाला : मुलाना के समीप गाव मंडोर से शराब तस्करी का मामला अभी शात भी नहीं हुआ कि मुलाना क्षेत्र में अवैध ठेकों से शराब बिक्री का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार मुलाना में सीएम फ्लाइंग द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर रविवार देर शाम कार्रवाई की गई। टीम ने शराब के तीन ठेकों पर कार्रवाई की। टीम को शिकायत मिली थी कि मुलाना थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की ब्रिकी हो रही है। टीम ने बुढियों गाव, मुलाना पुरानी अनाज मंडी सहित टंगैल मार्ग पर बने शराब के ठेके पर छापा मारा। इसमें बंद ठेकों से भी शराब की बिक्री होती पाई गई। टीमों ने बुडियों स्थित ठेके से 82 अंग्रेजी शराब की बोतलें व 55 हाफ, मुलाना में टंगैल मार्ग बने शराब ठेके से 41 अंग्रेजी शराब की बोतल व 28 हाफ और मुलाना में पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित ठेके से 19 अंगेजी शराब की बोतलें बरामद की है। टीम ने मौके से आरोपित को भी पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *