कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने किया धुंआधार प्रचार, लोगों ने जीत का दिया आशीर्वाद
गुरुग्राम : गुरुग्राम नगर निगम से चुनाव लड़ रही कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने सैक्टर 102 के जॉय विलेज सपोजी, एमर गार्डन, हेरिटेज गार्डन, राम नगर, राजेंद्रा पार्क, शिवपुरी, कृष्णा कालोनी, शीतला कालोनी, सूर्य विहार, कोरस बैंकट, होटल राजवंशी आदि क्षेत्रों में जहां डोर टू डोर जनसंपर्क किया, वहीं सुभाष नगर क्षेेत्र में आयोजित धार्मिक कीर्तन में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया। मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा के पति व वार्ड 32 सेे कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार पवन पाहूजा बंटी ने भी सीमा पाहूजा के समर्थन में न्यू व ओल्ड गुरुग्राम के विभिन्न सैक्टरों व कालोनियों का दौरा कर 2 मार्च को हाथ के निशान का बटन दबाने का आग्रह जनता से किया। इस दौरान सीमा पाहूजा का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया और जनता नेे उन्हें आश्वस्त किया कि वे 2 मार्च को उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें मेयर बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हूं। 2 बार पार्षद रहकर विकास कार्य करा चुकी हैं और शहर की समस्याओं से भी भली-भांति परिचित हूं। सीमा पाहूजा ने कहा कि आप सभी के सहयोग व समर्थन से जो मजबूती मिल रही है, उससे स्पष्ट हो गया है कि अब कांग्रेस की जीत निश्चित है और गुरुग्राम का विकास पटरी पर आने वाला है। जिस प्रकार से बीते 10 वर्षों से जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया, अब समय आ गया है गुरुग्राम में परिवर्तन लाने का। आप सभी के सहयोग से एक बेहतर और विकसित गुरुग्राम बनाने का काम किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने कहा कि आप सभी अपने विवेक से 2 मार्च को हाथ के निशान का बटन दबाकर कांग्रेस को जीत दिलाएं, उसके बाद मेरी जिम्मेदारी है गुरुग्राम का विकास करने की। मैैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस के कमान सराय स्थित कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसके अनुसार गुरुग्राम का विकास कराया जाएगा। कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, जबकि भाजपा ने जो कहा वह कभी पूरा ही नहीं किया। सीमा पाहूजा ने कहा कि आज शहर की सडक़ें जर्जर हो चुकी हैं। ये सडक़ें कांग्रेस के कार्यकाल में ही बनाई गई थी। सडक़ों पर वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में सीवरों की हालत दयनीय हो चुकी है। सडक़ों पर गंदा पानी भरा रहता है। स्वच्छता ऐसी चरमरा गई है कि जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। आप सभी को आश्वस्त करती हूं कि जो वायदे कांग्रेस द्वारा किए गए हैं, वे सभी जमीनी स्तर पर पूरे कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गंदगी मुक्त गुरुग्राम बनाया जाएगा, जलनिकासी के स्थायी समाधान, नालों को पक्का करने का काम किया जाएगा। सिविल अस्पताल के निर्माण का जल्द काम शुरू कराया जाएगा। सेक्टर-10 सिविल अस्पताल मेंं सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी। माता शीतला मंदिर के निर्माण का काम जल्द पूरा कराया जाएगा। बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। गड्ढामुक्त सडक़ेें होंगी, चौराहों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट व पार्कों का सौंदर्यकरण करके लाइट्स का प्रबंध किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को बेहतर व दुरुस्त किया जाएगा। हर कालोनी में पेयजल, सीवरेज व जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त होगी। महिलाओं, युवाओं के लिए पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम स्थापित की जाएंगी। सब तरह की शिकायतों के लिए एक प्लेटफार्म बनाया जाएगा।