तैयारी शुरू, अब कभी भी बज सकता है पंचायती चुनाव का बिगुल

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : पंचायत चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के लिए एक अच्छी सूचना है कि पंचायती चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है । जिसके चलते गांव की राजनीति गर्माने लगी है। सुत्रों की माने तो जनवरी 2021 के अंत तक सरपंच, पंच, पंचायत समिति, जिला पार्षद पदों के लिए चुनाव हो सकते है। पंचायती चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेवारी सम्बंधित कर्मचारियों व अधिकारियों की डयूटी सौंप दी है। 30 अक्टूबर 2020 तक मतदाता सूची का कार्य पूर्ण कराया जाना है। पंचायती राज संस्थानों के चुनाव कराने से पहले मतदाताओं की सूचि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार और प्रकासित विधानसभा मतदाता सूचि 1 जनवरी 2020 के डेटा बेस के आधार पर तैयार की जानी है। सरपंच पद के दावेदारों कल्फदार कुर्ता पजामे भी सिलवा लिए है। गांवों में चौधर की जंग के लिए वर्तमान सरपंच व मेंबर्स पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप भी लगाये जा रहे हैं। शिकायतों का दौर भी तेजी पकड़ता जा रहा है।
पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर फर्रुखनगर खंड में भी मतदाता सूचियों की जांच का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पंचायतों के ड्रा पहले ही निकाले जा चुके है। वहीं पंचायत समिति, जिला परिषद के वार्डों की वार्डबंदी और ड्रा अभी शेष है। गांवों में चौधर की जंग के लिए दावेदारों ने भी कमर कस ली है। वह भी अपने अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने में जुट गए है। पुराने लडाई झगडे, मनमुटाव आदि के समय गर्व से सीना तानकर मारने पीटने की नौबत के लिए जो लोग विपक्ष बन कर अडिंग खडे थे। वह लोग चौधर का स्वाद चखने के लिए इतने आतुर है कि गांव के प्रत्येक बुर्जुग के चरण छूना, माता जी, दादा जी, चाचा जी, बहन जी आदि शब्दों के साथ लच्छेदार बात करके मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने में जुटे हुए है। यह तो वक्त ही बतायेगा कि मतदाताओं पर उनके लुभावनी और चिकनी चुपडी बातों का कितना असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *