…और जब कलाकार ही बन गए लुटेरे, महिला सहित तीन गिरफ्तार
रोहतक : सुखपुरा चौक पर कार लूट के मामले में सिटी थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है। तीनों आरोपित कलाकार हैं, जो जगह-जगह जाकर प्रोग्राम करते हैं। एक आरोपित को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि विजय नगर निवासी गुलाब सिंह 9 अक्टूबर को अपने दोस्त राजीव की कार लेकर मोहाली गया था। वापस लौटते समय सुखपुरा चौक पर उसकी कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। जिसमें एक दो युवक और एक युवती थी। आरोपितों ने गुलाब सिंह के साथ मारपीट कर उसकी कार और मोबाइल लूट लिया था। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।