कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे बरोदा के वोटर : सांसद कौशिक

गोहाना: सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बरोदा हलका का उपचुनाव भाजपा केवल विकास के मुद्दे पर लड़ेगी। इस बार बरोदा के लोग कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर जींद, सफीदो और जुलाना के लोगों ने पिछले चुनाव में बदलाव किया था, उसी तरह का बदलाव उपचुनाव बरोदा में होगा। कौशिक गोहाना में भाजपा के कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
रमेश कौशिक ने कहा कि भाजपा की सरकार हर घर में नल के माध्यम से पेयजल सप्लाई देने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। बरोदा में छह माह के भीतर हर घर में नल से पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और सोनीपत-गोहाना-जींद ग्रीन फील्ड हाईवे बनवा रही हैं। एक्सप्रेस-वे और हाईवे बरोदा हलका से होकर गुजरेंगे, जिससे वहां विकास को बढ़ावा मिलेगा। विपक्ष द्वारा बरोदा के विकास में भाजपा पर अनदेखी के आरोप पर सांसद कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बरोदा के विकास के लिए यहां इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप विकसित करने और चावल मिल स्थापित करने की योजना बनाई है। जनता शिक्षण संस्थान को विश्वविद्यालय बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। कौशिक ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि वे केवल बरोदा की जनता को गुमराह कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा दस साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन बरोदा में एक भी बड़ा काम नहीं करवा पाए। इस मौके पर पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार और भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित बतरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *