माजरा एम्स का निर्माण इलाके के लिए नायाब तोहफा: अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने माजरा गांव में निर्मित होने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को इलाके के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से नायाब तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर, स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह तथा एम्स निर्माण संघर्ष समिति का आभार व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।
अमित स्वामी ने कहा कि आगामी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा माजरा में एम्स के निर्माण की आधारशिला से इलाके में प्रगति का एक नया अध्याय लिखा जाएगा और यह न केवल इलाके के लिए बल्कि आस पास के जिले व राज्यों के लिए भी स्वास्थ्य लाभ के क्षेत्र में अपूर्व लाभप्रद होगा। इसके साथ ही यह परियोजना इलाके के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी। अमित स्वामी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ के साथ-साथ इस परियोजना से इलाके के बहुत से युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होने कहा कि हालांकि विभिन्न तकनीकी व अन्य कारणों से इस परियोजना को मूर्त रूप लेने में लगभग 10 साल का समय लग गया परन्तु आखिरकार आगामी 16 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से यह परियोजना साकार होने जा रही है जो कि इलाके के लिए बड़े हर्ष का विषय है।