बरोदा फतह के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मैदान में उतारे हजारों कार्यकर्ता

किसान उगाना जानता है तो उखाड़ना भी जानता है : सांसद दीपेंद्र
गोहाना: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस इस उपचुनाव में भाजपा सरकार की नाकामी, 6 साल बरोदा की अनदेखी, प्रदेश के भविष्य और सरकार के खिलाफ जनमत का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएगी। ये उपचुनाव आम चुनाव का सेमीफाइनल है। बरोदा की जनता तय करेगी कि अगली बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी या खट्टर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। हमें उम्मीद है कि जैसे ही उपचुनाव में वोटों की गिनती खत्म होगी वैसे ही इस गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान बोना जनता है तो काटना भी जानता है, उगाना जानता है तो उखाड़ना भी जानता है। इंदुराज नरवाल किसान के बेटे हैं और वो इस सरकार को उखाड़ फेंकने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इन्दुराज एक ग़रीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए बीजेपी और उसके डमी कैंडिडेट्स इन्दुराज को कमजोर उम्मीदवार आंकने की गलती ना करे। सांसद दीपेंद्र गोहाना में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बरवाला में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मोहन भारद्वाज और हिसार से बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करवाया।
इसके बाद गोहाना पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा उप चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास हजारों करोड़ रुपए, सत्ता का दुरुपयोग और सरकारी प्रचार है तो हमारे उममीदवार इंदुराज के पास बरोदा का भाईचारा और जनता का प्यार है। आम आदमी और गरीब किसान को कमजोर समझने की सोच को बरोदा की जनता चुनाव में धूल चटाने का काम करेगी।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा में इस बार ईवीएम से सिर्फ इन्दुराज की जीत ही नहीं बल्कि प्रदेश में परिवर्तन का जनादेश भी निकलेगा। बरोदा का नतीजा सिर्फ हलके तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ये चंडीगढ़ की कुर्सी को हिलाने का काम करेगा। इसीलिए बीजेपी ने आम परिवार के एक बेटे से मुकाबला करने के लिए करीब 100 स्टार प्रचारकों, दूसरे राज्यों के नेताओं और पूरी सरकार को बरोदा में उतार दिया है। लेकिन बरोदा की जनता पहले ही जनविरोधी बीजेपी को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। लोगों में सरकार के खिलाफ इतना रोष है कि सत्ताधारी नेताओं को जनता के बीच में जाने के लिए भी भारी पुलिस बल का सहारा लेना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *