गणतंत्र दिवस पर महिला निरीक्षक सुमन सहित चार पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान !

-मुख्य अतिथि जे.पी. दलाल (कृषि मन्त्री, हरियाणा) द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर परेङ का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय-ध्वज को दी सलामी
गुरुग्राम : इस वर्ष-2023 में 74वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2023) के अवसर पर श्री जे.पी. दलाल (कृषि मंत्री, हरियाणा सरकार) द्वारा गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रीय गान गाकर आयोजित परेड़ का निरीक्षण करके तिरंगे को सलामी दी गई तथा इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम व विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की। बेहतरीन उपलब्धियों के लिए पुलिस विभाग से महिला निरीक्षक सुमन सहित चार पुलिसकर्मियों को कृषि मंत्री ने सम्मानित किया !
गौरवान्वित उमंग भरने वाले 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित की गई परेङ के कमांडर ACP मनोज कुमार रहे, जिनकी अगुआई में गुरुग्राम पुलिस पुरुष, गुरुग्राम पुलिस महिला, गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस, हरियाणा होमगार्ड, सिविल डिफेंस और एनसीसी के जवानों की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गणतन्त्र दिवस के इस अवसर पर आयोजित की गई परेड़ के कमांडर ACP मनोज कुमार की अगुआई में गुरुग्राम पुलिस पुरुष प्लाटून के कमांडर ASI अरविंद, गुरुग्राम पुलिस महिला प्लाटून की कमांडर SI सविता, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस प्लाटून के कमांडर भूदेव, हरियाणा होमगार्ड के प्लाटून कमांडर SI सतपाल, सिविल डिफेंस प्लाटून के कमांडर निर्भया भेद तथा NCC प्लाटून कमांडर रितिक यादव ने अपनी-अपनी परेङ टुकङियों के साथ परेङ मार्च किया। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली परेङ की टुकङियों के परेङ मार्च की सराहना करते हुए श्रीमान् मुख्य अतिथि द्वारा उचित ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि द्वारा ईमानदारी, सच्ची निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए निम्नलिखित 04 पुलिस आधिकारियों/कर्मचारियों को उचित ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया| इनमे महिला निरीक्षक सुमन, प्रबन्धक महिला पुलिस थाना पूर्व, गुरुग्राम, सहायक उप निरीक्षक भुदेव, ट्रैफिक स्टॉफ, गुरुग्राम, सहायक उप निरीक्षक सन्दीप, प्रवाचक पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम और ई.एच.सी. सुरेन्द्र, ईन्चार्ज ई.आर.वी., गुरुग्राम शामिल हैं।
इस आयोजन में श्रीमती कला रामचन्द्रन भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम, श्री कुलविंदर सिंह IPS (संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम), श्री वीरेंद्र विज IPS (पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम), श्री दीपक साहरण (पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम) व श्री निशान्त यादव आई.ए.एस., उपायुक्त, गुरुग्राम सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।