वजीराबाद की अलीशा यादव का एनडीए में हुआ चयन !

-बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
गुरुग्राम : प्रदेश की युवतियां युवकों से किसी भी सूरत में कम नहीं हैं। युवतियों ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर रख दी है। युवतियां विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इसी क्रम में जिले के गांव वजीराबाद के सुरेंद्र यादव की पुत्री अलीशा का नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में चयन हो जाने पर क्षेत्र के विभिन्न समुदायों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा राजनैतिक दलों के नेताओं का अलीशा को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है और उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
जजपा के राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, नगर निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, सरपंच सतीश यादव, पूर्व पार्षद अशोक कुमार, रघुवीर यादव, रमेश, मनीष, रामकुमार नंबरदार, जयपाल नंबरदार, महावीर, कर्मर्वीर यादव आदि ने अलीशा के आवास पर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित भी किया और परिजनों को बधाई भी दी। कुलदीप बोहरा ने कहा कि अलीशा ने सामान्य परिवार से होते हुए भी अपनी मेहनत व लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने युवाओं को भी जीवन में नए अवसर तलाशने की सलाह देते हुए कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत व लगन की जरुरत है। अलीशा ने पूरे वजीराबाद ही नहीं, अपितु जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलों का। हर क्षेत्र में बेटियां अपनी मेहनत के बल पर ऊंचाईयों को छू रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को उच्च से उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।