रक्तदान शिविर : 147 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

गुरुग्राम : गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मानवता को समर्पित छठे रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को ओल्ड रेलवे रोड स्थित राजवंशी होटल परिसर में किया गया, जिसमें 147 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा, राज ठक्कर, रमानंद कपूर व रमेश कालरा ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर निगम की महापौर मधु आजाद, पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी, निगम पार्षद सीमा पाहूजा, लीलू सरपंच, पवन पाहूजा आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संस्था बड़ा ही परोपकार का कार्य कर रही है। दुर्घटना के समय रक्त की बड़ी जरुरत होती है। रक्त की कुछ बूंदें ही मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं। कमल सलूजा व रमेश कालरा ने बताया कि रोटरी क्लब व सिविल अस्पताल प्रशासन द्वारा रक्तदान कराया गया। उनकी टीम ने रक्तदान कराने में पूरा सहयोग दिया। उनका कहना है कि प्रतिवर्ष 30 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता रहा है। इस बार यह छठा रक्तदान शिविर था। रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सुरेंद्र खुल्लर, मोहित ग्रोवर, मुनीष खुल्लर, मुकेश शर्मा, बीडी पाहूजा, सुनील कथूरिया, दलीप साहनी, नरेश चावला, नवीन गोयल, अनिल राव, डा. परमेश्वर अरोड़ा, बनवारीलाल सैनी, धर्मेद्र बजाज, कपिल सलूजा, सुमेर सिंह तंवर, दलीप लूथरा आदि भी पहुंचे। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के शिवचरण शर्मा, गिरीश बंसल, गंगाधर खत्री, सुरेंद्र खुराना, विजेंद्र यादव, यशपाल ग्रोवर, रवि शर्मा, दीपक सचदेवा, भरत चुघ, मनोज तनेजा, चंद्रप्रकाश, मेहर सिंह, मदन गेरा आदि का सहयोग रहा।