कबूतरबाजी : कनाडा भेजने के नाम पर ठगे आठ लाख
हिसार: हिसार के युवक की पत्नी को विदेश भेजने व आईलेट्स की परीक्षा पास करवाने के नाम पर सवा आठ लाख रुपये ठग लिये गये।
पुलिस को दी शिकायत में ग्रीन पार्क निवासी तनवी सांगवान ने बताया कि उसके पति नौसेना में काम करते हैं जिसके कारण वे अधिकतर समय ड्यूटी में रहते हैं। जबकि भाई व मौसी कनाडा में रहती है। तनवी ने बताया कि वह भी कनाडा जाना चाहती थी और जाट कॉलेज से स्नातक कर रही थी। तनवी ने बताया कि राखी गढी गांव निवासी संदीप श्योराण ने उसके देवर से मुलाकात की और अम्बाला की सक्सेस ग्रफ कंसल्टेंसी की स्मृत्ति अत्री के बारे में बताया और कहा कि ये आईलेट्स की परीक्षा भी पास करवा देगी और वीजा भी लगवा देंगी। इसके बाद स्मृति व संदीप श्योराण उसके घर आए और अलग-अलग दिनों में उससे कुल 8 लाख 22 हजार रुपये ठग लिए। अब ने तो उसे विदेश भेजा गया और न पैसे वापस कर रहे हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।