जिला अदालत में जाएं संभलकर, हो सकते है डेंगू, चिकनगुनिया के शिकार !

गुरुग्राम : अगर आप किसी काम से, किसी केस के सिलसले में या फिर किसी अधिवक्ता से राय लेने गुरुग्राम की जिला अदालत में जा रहे है तो जरा संभलकर जाएँ क्योंकि वहां आप डेंगू, चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारी के शिकार हो सकते है | पिछले कुछ दिनों से यहाँ के ब्लॉक बी और कोर्ट नंबर 9 -10 -11 के सामने भरा सीवर का गन्दा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है लेकिन बार एसोसिएशन जहाँ मौन साढ़े है वही अन्य की न्यायिक अधिकारी का भी इस और शायद ध्यान नहीं गया है |
अधिवक्ताओं का कहना है कि सीवर का गन्दा पानी भरा है जिसमे मच्छरों की भरमार है लेकिन किसी के भी कान पर जूं नहीं रेंग रही | ऐसा लगता है कि कोर्ट में लोगों को किसी महामारी के फैलने का इंतज़ार है और शायद यही वजह है कि सब कुछ सामने होने के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा और यहाँ न केवल अधिवक्ता बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी परेशान है |
अधिवक्ताओं का कहना है कि क्लाइंट तो आकर चले जा रहे है लेकिन उन्हें पूरे दिन कोर्ट में ही रहना है ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं ये सीवर का पानी और उसमे मंडराते मच्छर उनकी जान के लिए खतरा न बन जाएं | आलम ये है कि कुछ अधिवक्ता तो महामारी के खतरे के चलते घर से ही काम कर रहे है लेकिन इस बारे में बार एसोसिएशन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है | जाहिर है गुरुग्राम जैसे कोर्ट की ऐसी हालत पर सबको शर्मसार होना पड़ रहा है |