फर्रूखनगर व आसपास के गांवो में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रिया नही होगी : सज्जन कुमार

फर्रूखनगर : तहसील फर्रुखनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अवैध कालोनियो पर शिकंजा कसने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है I अब अवैध कालोनियो में प्लाटों की रजिस्ट्रिया पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है । इतना ही नही अधिकारियो के नाम से रजिस्ट्री कराने की ऐवेज में चांदी कूट रहे दलालों पर भी मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की गिद्घ की सी नजर बनी हुई है । कभी भी कोई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जांच व छापेमारी की बड़ी कार्रवाई हो सकती है I सरकारी सूत्रो की माने तो अवैध कालोनियो और कालोनाईजरो के सभी दस्तावेज खंगालने का कार्य चल रहा है । डीटीपी आर एस बाट अपनी पूरी टीम व भारी पुलिस दल बल के साथ कभी भी फर्रूखनगर, मुबारिकपुर , अलिमुद्दीनपुर, कारौला, फाजिलपुर रोड, जोनियावास रोड, झज्जर रोड़, बाईपास, एसटीपी प्लांट, चांदनगर रोड, खेडा खुर्रमपुर, सुल्तानपुर रोड आदि स्थानों पर भारी तोड फोड करने व कॉलोनाईजरो के खिलाफ एफआई आर करवा सकते है । बतां दे कि सरकार द्वारा तहसील में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त मुख्यसचिव एवं, वित्तायुक्त बलबीर रावत ने मार्च माह में लिखित आदेश भेजकर आमजन की सुविधा के लिए टोल फ्री न० 1800_ 180_ 2139 जारी कर दिया है । ताकि तहसील में अधिकारियो के नाम पर मोटी वसुली करने वाले दलालो का पर्दाफास किया जा सके । तहसीलदार सज्जन कुमार का कहना है कि फर्रूखनगर तहसील क्षेत्र में गांव या शहर में काटी जा रही अवैध कॉलोनियो में रजिस्ट्रिया किसी सूरत में नही की जाएगी । अधिकृत कॉलोनियों में प्लाट खरीदने व बेचने वाले अपने दस्तावेज तैयार करके सीधा मिले । अधिकारियो के नाम से किसी के झांसे में ना आये और अगर कोई रूपये मांगता है तो टोल फ्री न० पर सूचना दे । ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके । जिस गांव या शहर की रजिरट्री हो उसी गांव का लम्बरदार अनिवार्य है I ताकि कोई गलत रजिस्ट्री ना हो सके ।