काम आया कोच संदीप का मार्गदशन, दो खिलाडियों ने झटके मैडल !

रेवाड़ी : आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग पुरुष प्रतियोगिता 20 से 23 अप्रैल रामलोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में संपन हुई | इस प्रतियोगिता में रेवाड़ी इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी से दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया| खिलाडी दीपेंद्र कुमार ने किक लाइट इवेंट 57 किलो भार वर्ग मे रजत पदक तो इसी इवेंट में 66 किलो भार वर्ग मे सचिन कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया|
टीम मैनेजर के तौर पर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी से किकबॉक्सिंग कोच और जनरल सेक्रेटरी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन संदीप यादव भाडावास को भेजा गया जिनके कुशल मार्गदर्शन में इन दोनों खिलाडियों ने कामयाबी हासिल की | विजेता खिलाड़ियों को आई जी यू यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स डारेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर और किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने जीत पर बधाई और भविष्य के लिए शुबकामनाएं दी | यहाँ बता दे कि पदक हासिल करने वाले ये दोनों खिलाड़ी द कॉम्बैट किकबॉक्सिंग अकैडमी भाड़ावास में संदीप कोच के पास अभ्यास करते है |