गुड़गांव प्रशासन की मनमानी, आम आदमी पार्टी नेताओं को लिया हिरासत में !

आवाज दबाने की कोशिश : डॉ सारिका वर्मा
गुरुग्राम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुड़गांव के दौरे पर आए हैं और कहीं प्रोग्रामों की नीव रख रहे हैंl आज सुबह 11:00 बजे आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच को पटौदी चौक पुलिस चौकी पर किसी काम के बहाने बुलाया गया और फिर 4 घंटे के लिए हिरासत में रखाl सूचना मिलने पर डॉ सारिका वर्मा और श्रीमती सुशीला कटारिया चौकी पर पहुंचे और महिला पुलिस द्वारा उनको भी वहां ढाई घंटे रोका गयाl
डॉ सारिका ने बताया की आम आदमी पार्टी का आज कोई प्रोग्राम नहीं था और ना कोई मैसेज भेजा गया की आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री का किसी भी प्रकार से विरोध कर रही हैl बनवारी में लैंडफिल के पास आज कई समूह का प्रोटेस्ट था वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के खिलाफ जो बिल्कुल शांतिपूर्वक पूरा हो चुका थाl इसके बावजूद गलत इंफॉर्मेशन के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखना उनके व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन हैl अगर किसी प्रकार का प्रोटेस्ट करते हुए हिरासत में लिया जाता वह तो समझ आता है लेकिन बिना कुछ किए घर में बैठे हुए लोगों को हिरासत में लेना केवल यह दिखाता है की खट्टर सरकार लोगों से डरती है जनता की आवाज को बंद करना चाहती है और किसी भी प्रकार का फीडबैक बर्दाश्त नहीं कर सकतीl
मुकेश डागर ने बताया कि ऐसे हादसे अगर पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ हो सकते हैं तो आम आदमी की व्यक्तिगत सुरक्षा बहुत खतरे में हैl लोकतंत्र में लोगों का गला दबाया जा रहा है और उनके मूलभूत अधिकारों को रौंदा जा रहा हैl यह तो मीडिया के साथी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए वरना ना जाने कितने घंटे और बिना बात के हिरासत में रखा जाताl
सुशीला कटारिया महिला अध्यक्ष गुडगांव ने बताया की हम पूछताछ करने आए थे और हमें ही हिरासत में ले लिया गयाl हम पर दबाव डाला जा रहा था कि हम अपना फोन बंद कर दे और वहां से हमें निकलने भी नहीं दियाl ढाई घंटे रोकने के बाद कि हमें छोड़ाl
महावीर वर्मा अध्यक्ष गुड़गांव विधानसभा ने कहा मुख्यमंत्री को लोगों को समय देना चाहिए और उनकी समस्याओं को सुनना चाहिएl उसके बजाय जो लोग अपने काम मे लगे हुए हैं उन्हें ही घर से उठाकर पुलिस चौकी में रखा जा रहा हैl यह कैसा लोकतांत्रिक देश बन गया है भारत कि बिना किसी वजह के आम नागरिकों को पुलिस हिरासत में ले लेती हैl
डॉ सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी हरियाणा सप्रभारी ने इस घटना की आलोचना की और कहा खट्टर साहब अब जनता से ही डर गए हैंl उन्हें बिना लगाए काले झंडे दिखाई देने लगे हैl हरियाणा की जनता उन से त्रस्त है और उनका राज अब समाप्त होने वाला हैl क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुकेश डागर डॉ सारिका और श्रीमती सुशीला गुड़गांव के लोगों की समस्याएं उठाते हैं इसीलिए उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही हैl मुख्यमंत्री ने जो आज वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया है वह गुड़गांव की हवा को और प्रदूषित ही करेगाl इसका विरोध करना तो सभी आम लोगों का हक है और कर्तव्य भीl अब गुड़गांव में बीजेपी के विपक्ष में केवल आम आदमी पार्टी की जनता को दिखाई देने लगी है और इस बात से परेशान होकर खट्टर साहब हमारे लोगों को तंग करें हैंl