अवैध निर्माणो पर चला पीला पंजा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नगरपालिका प्रशासन फर्रुखनगर तोडफ़ोड़ दस्ता द्वारा नपा सचिव नरेश कुमार के आदेशानुसार बीआई प्रदीप कादयान के नेतृत्व में लंबे समय के बाद कार्रवाई करते हुए जोनियावास रोड पर कृषि योग्य जमीन पर बने अवैध निर्माणो को जेसीबी की सहायता से नेस्तनाबूद कर दिया गया। जिसे अवैध निर्माणधारको मे हडकंप मच गया। दर्जनों प्लाटों की नींव भरी गई थी तो काफी जगहों पर बाउंड्री वाल एवं मकान बनाए जा रहे थे। इसके अलावा शहर मे मेन सडक पर बनाई जा रही अवैध दूकानो पर भी कार्यवाही की। नपा प्रशासन अमले ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माण को न करने के लिए चेताया। नपा सचिव नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जोनियावास रोड पर सडक के दोनों और अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। विभाग के अनुमति के बिना ही प्लाट काटे जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को गिराया गया। यहां पर भारी मात्रा में डीपीसी, रोड नेटवर्क, बाउंड्री वाल और विकसित की जा रही कॉलोनी को हटाया गया। नपा सचिव नरेश कुमार ने कहा कि कृषि योग्य जमीन पर विभाग की अनुमति के बिना कॉलोनी नहीं काटी जा सकती। शहर मे काफी अवैध कालोनियाँ पनप रही हैं। बिना नक्शा पास कराएं अवैध मकान और दूकानों का निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा। अवैध कालौनी मे तोडफ़ोड़ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अवैध कालौनी मे प्लाट लेकर भवन निर्माण न करे।