दिल्ली में आइपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने आइपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने के गिरोह के सरगना समेत पांच को दबोचा है। इनकी पहचान गिरोह सरगना शाह कमाल, देवेंद्र उर्फ गोलू, आकिल, मुहम्म्द उमर, इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से सट्टे के 28.55 लाख रुपये, दो लैपटॉप, 12 मोबाइल, टीवी व अन्य सामान बरामद किया है। शाह कमाल ने गिरफ्तार चारों आरोपितों को नौकरी पर रखा हुआ था। लक्ष्मी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि आइपीएल मैच पर सट्टा लगाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। धरपकड़ के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी, एएसआइ अमित कुमार, हेड कांस्टेबल मुहम्मद तसलीम व अन्य की टीम बनाई। एएसआइ अमित कुमार को पता चला कि सन राइजर हैदराबाद और चेन्नई सुपर किग के मैच पर रमेश पार्क इलाके में सट्टा लग रहा है। मंगलवार रात को टीम ने रमेश पार्क के एक मकान पर छापेमारी की। मौके पांचों को रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि शाह कमाल ने अपने घर पर सट्टे का पूरा सिस्टम स्थापित किया हुआ है। सट्टा लगवाने के लिए उसने चार लोगों को नौकरी पर रखा हुआ था।