दिल्ली में झाड़ियों में मिला महिला का शव
नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में झाड़ियों के पास से एक महिला का बरामद हुआ है और उसके गले में घाव के निशान हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला शर्मिला (41) विवाहित थी और रेवला खानपुर में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका शव मंगलवार को झाड़ियों के पीछे से बरामद किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि‘ गले में घाव के निशान हैं, जिससे लगता है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। यह ब्लेड अथवा चाकू, कुछ भी हो सकता है। द्वारका के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं।