मेवात में चार लोगों की दर्दनाक मौत !

गुरुग्राम : नूह जिला के नीमका गांव के जंगल में कुएं की सफाई करने के दौरान साथी को बचाने के चक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद गांव में मातम पसरा है। मृतकों में दो चचेरे भाई भी थे।
इलाके में जमीनी पानी का स्तर नीचा होने के कारण ग्रामीणों ने पास से गुजर रहे नाले से खेतों तक पाइप दबाए हुए है और खेत में बोरवेल पिट बनाए हुए है। बारिश के मौसम में कचरे से पाइप रूक जाते है, जिन्हें ग्रामीणों को साफ करना पड़ता है। शनिवार को पाइप की सफाई करने ही जमशीद मिस्त्री हनीफ के कुएं में उतरे थे, जिसके बाद उन्हें बचाने में सबसे पहले हनीफ के बेटे शायद और फिर दो चचेरे भाई जाकिर और याह्रया काल के गाल में समा गए।
नीमका गांव निवासी जमशीद के पांच बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे के बाद से पूरे परिवार सदमे में है। मृतक याहया व जाकिर आपस में चचेरे भाई है। एक ही परिवार में दो युवकों की मौत से घरों में मातम पसरा है।