गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचे दो इनामी बदमाश !

गुरुग्राम : दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए दो इनामी बदमाशों ने तीन सितंबर को अनु ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसका खुलासा हत्या के आरोप में पकड़े गए मुख्य आरोपी शिवम और दीपक लांबा ने पुलिस पूछताछ में किया है। शिवम और दीपक लांबा पर पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। तीन सितंबर को सुबह दस बजे शीतला माता मंदिर के पास इन दोनों ने अन्नू ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एसीपी, क्राइम प्रीपताल सिंह सांगवान ने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल आरोपी शिवम और दीपक लांबा को बुधवार राजीव चौक से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवम का खास दोस्त था मनन। जिसकी हत्या अनु ठाकुर द्वारा की गई थी। हत्या के बाद से ही आरोपी शिवम दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए अनु ठाकुर के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहा था। उसके बाहर आते ही शिवम ने उसके बारे में सभी जानकारी जुटाने के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।