कैशियर रुम की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटा, बाल-बाल बचे !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विधुत वितरण निगम सब डिवीजन फरुखनगर कार्यालय मे बुधवार को सुबह 10:30 बजे के करीब कैशियर रुम की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया। हादसे के समय रुम मे कैशियर बैठे हुए कार्य कर रहे थे। इस बीच अचानक धड़ाम की आवाज के साथ प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा गिरने से कार्यालय में हड़कंप मच गया। कैशियर अपनी जान बचाकर कमरे से बाहर निकल गए। हालांकि, प्लास्टर का टुकड़ा किसी के शरीर पर नहीं गिरा। जोरदार आवाज व हो-हल्ला मचाने पर कार्यालय के अन्य लोग भी वहां जमा हो गए। इसी कडी मे एचएसईबी वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने यूनिट प्रधान सुखबीर की अध्यक्षता में बिजली विभाग के नये भवन की मांग को लेकर एसडीओ जोगिंदर को मांग पत्र सौंपा।
एसडीओ जोगिंदर ने बताया कि वह एक्सईन सिविल एवं एसएसई को उपरोक्त समस्या से पत्र द्वारा अवगत करा चुके हैं। विभागीय जेई कार्यालय की सर्वे कर चुके हैं।