गुरुग्राम के पारस अस्पताल में उजागर हुआ अवैध वसूली का खेल !
-अस्पताल प्रबंधन पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का केस दर्ज
-नगर निगम ले चुका 16 लाख टैक्स लेकिन आज भी जारी है खेल
गुरुग्राम : शहर के पारस अस्पताल में मरीजों को लेकर आने वाले तीमारदारों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है I सीएम विंडो पर आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर नगर निगम ने पहले अस्पताल से टैक्स वसूला और अब सुशांत लोक थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एक्सटॉरशन का दर्ज़ कराया है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन का रुतबा तो देखिये इसी अवैध वसूली के नजराने के एवज में नगर निगम को 16 लाख का टैक्स तो दिया लेकिन अस्पताल में पार्किंग के नाम पर नजराने का खेल आज भी बेख़ौफ़ जारी है|
दरअसल इस मामले की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने दी थी जब 16 सितंबर 2020 को पारस अस्पताल में उनसे गाडी पार्किंग के लिए 30 रुपए शुल्क वसूला गया I जबकि अस्पताल प्रबंधन ने नगर निगम को शपथ पत्र दिया था कि वह बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर पर होने वाले वाहनों की पार्किंग निशुल्क दे रहे हैं ओर ऐसे में उन्हें हाउस टैक्स में भी छूट दी जाए I मामला पहुंच गया सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास | नगर निगम अधिकारियों ने की जांच | निगम ने जांच की बाद अस्पताल प्रबंधन को बेसमेंट का हाउस टैक्स करीब 16.27 लाख रुपए का बिल थमाया जो अस्पताल प्रबंधन ने जमा करा दिया I लेकिन सरकारी आदेशों के मुताबिक तो खुले में पार्किंग पर किसी तरह की वसूली की ही नहीं जा सकती लेकिन यहाँ सब चल रहा है | अब सुशांत लोक थाना में आईपीसी की धारा 384 (यानि अवैध वसूली ) के तहत अस्पताल प्रबंधन पर केस दर्ज किया गया है ओर अपनी पुलिस जी अस्पताल प्रबंधन के पेच कसने की तैयारी कर रही है I
इस बारे में पारस अस्पताल गुरुग्राम के प्रवक्ता ने कहा, ” अस्पताल में, कई कारों के लिए बेसमेंट में मुफ्त पार्किंग की जगह है। अस्पताल परिसर में वैले पार्किंग सुविधा भी है जो बेसमेंट पार्किंग भर जाने के बाद शुरू की जाती है। वैले पार्किंग पहले 15 मिनट के लिए नि:शुल्क है और बाद में 4 घंटे के लिए 30/- रुपये शुल्क के साथ यह सुविधा दी जाती है। लेकिन ये जनाब ये बताना भूल गए की पार्किंग का धंधा इन्होने ठेके पर दे रखा है |