पटौदी के नवागत एसएचओ शैलेंद्र सिंह का किया स्वागत !
पटौदी (नरेश शर्मा) : एंटी करप्शन, क्राइम इन्वेस्टिगेशन संगठनों से जुड़े समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान एवं सुरेश भाटोंटिया ने नवनियुक्त थाना प्रभारी पटौदी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को महापुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की तस्वीर एवं बुके दे कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया|
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बताया कि समाज मे विभिन सामाजिक संघठनों ने बहुत योगदान दिया है व इन्होने कोरोना काल मे आगे आ कर लोगो की सेवा की है| इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी मास्टर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि हमारी संस्था समय समय पर नए अधिकारियो का सम्मान कर उनका हौसला वर्धन करती रहती है व पुलिस का सहयोग करती है ताकि शांति का वातावरण बनाया जा सके|