हरियाणा में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटे 9.80 लाख रुपए !

गुहला चीका : कस्बे के कैथल रोड पर शुक्रवार दोपहर को आईसीआईसीआई बैंक के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से 9.80 लाख रुपए की राशि से भरा बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। बाद में एसपी लोकेंद्र सिंह ने भी वारदात स्थल का दौरा किया बौर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कस्बे के गर्ल्स स्कूल के सामने विक्रांगी केंद्र चलाने वाला युवक गौरव एटीएम में पैसे डालने के लिए दोपहर को 12 बजे आईसीआईसीआई बैंक से पैसे निकलवाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान गौरव ने बैंक से 9.80 लाख रुपए की राशि निकलवाई और उसे थैले में रख लिया। गौरव ने बताया कि रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही वह बैंक के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठने के लिए आया तो एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उसके पास आए। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपटा मारकर उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया।
उसने इसके बाद शोर भी मचाया लेकिन दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात का पता लगते ही चीका थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। इसके बाद एसपी लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीडि़त युवक गौरव से भी हुई वारदात के बारे में विस्तार से बात की। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई। सीसीटीवी न होने के कारण बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।