कॉलेज के दोस्त ने शादी का झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार !

गुरुग्राम : महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने, गर्भपात करवाने समेत जान से मारने की धमकी देने का मामला महिला थाना पूर्वी ने दर्ज किया है। महिला ने यह आरोप अपने कॉलेज दोस्त पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ रही थी तो उसकी दोस्ती अपने सहपाठी नूहं निवासी हिमांशू के से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। परिजनों को हिमांशू से शादी करने पर ऐतराज था। ऐसे में परिजनों ने युवती की शादी किसी ओर से कर दी। आरोप है कि शादी के बाद भी युवती हिमांशू के संपर्क में रही। 1 जनवरी 2017 को हिमांशू ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने का झांसा दिया। हिमांशू ने महिला को अपने पति से तलाक लेने की बात कही।
आरोप है कि महिला ने अपने पति से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी और हिमांशू से संपर्क में रही। इस दौरान हिमांशू ने कई बार महिला से शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला गर्भवती हो गई तो उसे हिमांशू ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि महिला का जब अपने पति से तलाक हो गया तो हिमांशू ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया। महिला ने जब हिमांशू पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।