गुरुग्राम की हाउसिंग सोसाइटी में तीन दिन से नहीं बिजली, पार्किंग में सोने को विवश है लोग !

गुरुग्राम: सिटी के सेक्टर-84 स्थित पीवोटल देवान सोसाइटी में बिजली कटौती की समस्या से परेशान स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को सोसाइटी में जमकर हंगामा किया। लोगों ने रखरखाव करने वाली कंपनी पर तीन दिनों से खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत न कराने का आरोप लगाया। लोगों के अनुसार तीन दिन से सोसाइटी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप होने के कारण ब्लैकहाउट रहा। शिकायत पर सुनवाई न होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को पहले सोसाइटी में ही बने रखरखाव करने वाली कंपनी के कार्यालय पर जाकर अपनी परेशानी के समाधान की मांग की, इसके बाद गुस्साए लोगों ने परेशानी के चलते हंगामा करते हुए सोसाइटी के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया। नाराज लोग सोसाइटी के गेट के आगे इकट्ठा हो गए और बिल्डर और रखरखाव करने वाली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कुछ लोग जिला उपायुक्त से भी मिले और उन्हें शिकायत सौंप पर बिल्डर और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने सहित बुनियादी सुविधाएं दिलवाने की गुहार लगाई।
स्थानीय निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि सोसाइटी में करीब 800 फ्लैट्स हैं। इनमें से बिल्डर द्वारा अभी तक 350 फ्लैटों का कब्जा दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में करीब 350 परिवार मौजूदा समय में रह रहे हैँ। बावजूद बीते तीन सालों में बिल्डर लोगों को पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में बिल्डर ने अभी तक बिजली का स्थाई कनेक्शन भी नहीं लिया है। सोसाइटी के निर्माण के लिए बिजली निगम से लिए अस्थाई कनेक्शन से ही बिल्डर फ्लैटों में बिजली आपूर्ति कर रहा है। तेजवीर सहित अन्य लोगों ने बताया कि लोड अधिक पड़ने के कारण सोसाइटी में लगा ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले भी ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। तीन दिनों तक खराब ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं करवाया गया, जिसकी वजह से सभी फ्लैटों में लगभग 72 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान न होने से गुस्सा लोग मंगलवार को बिल्डर और रखरखाव करने वाली कंपनी के खिलाफ लामबंद हो गए और हंगामा किया।