साइबर सिटी में सक्रिय हुए लग्जरी कार वाले लुटेरे, कार में लिफ्ट देकर लूटे 2.58 लाख रुपए !
गुरुग्राम : शहर में अब लग्जरी कार वाले लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। सवारियों को झांसे में लेकर लग्जरी कार में बैठाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। यहां क्रेटा गाड़ी सवार बदमाशों ने कोठपुतली जा रहे व्यापारी को गाड़ी में बैठाकर उससे मारपीट की और उसके पास मौजूद 2.58 लाख रुपए लूट लिए।
वारदात को अंजाम देकर आरोपियों ने व्यापारी की आंखों पर गमछा बांधकर चलती कार से उसे नीचे गिरा दिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से भाटिया अपार्टमेंट खांडसा रोड निवासी हारुन कुरेशी ने बताया कि उनकी डेयरी है और वह भैंस खरीदने-बेचने का व्यापार करते हैं। सोमवार सुबह करीब 7 बजे वह भैंस खरीदने राजीव चौक से कोठपुतली जा रहे थे। राजीव चौक पर उसे क्रेटा सवार पांच युवकों ने गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर चलते ही आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और गमछे से उसका गला दबा दिया। इसके बाद उसके पास मौजूद 2.58 लाख रुपए व मोबाइल छीन लिया।
गाड़ी को खेडकी दौला टोल प्लाजा के पास से वापस घुमा लिया और उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। इसकी सूचना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
