15 दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : 21 जून 2021 को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है इसी संदर्भ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली ने अपने अधीन सभी विद्यालयों में दिनांक 7/6/2021 से 21/6/2021 तक एक 15 दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम अभिभावकों, अध्यापकों व विद्यार्थियों के लिए आयोजित होना है |
यह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम योगाचार्य श्री दीपक डागर जी के द्वारा कराया जाएगा जिनका कहना है कि योग को अपनाकर हम अपने शारीरिक और मानसिक विकारों से छुटकारा पा सकते हैं | यह समस्त कार्यक्रम कैप्टन इंदु बोकन कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के कुशल नेतृत्व में होना है कैप्टन इंदु बोकन कसाना का कहना है कि कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए योग एवं प्राणायाम को अपनी जीवन शैली में अपनाना होगा और उन्होने इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों, अध्यापकों व विद्यार्थियों को इसमें शामिल होने का आह्वान किया |
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक होगा | इस कार्यक्रम में निशुल्क पंजीकरण के लिए 82855 55281 पर संपर्क किया जा सकता है | इस कार्यक्रम के प्रोटोकॉल में कोविड-19 के दिशा निर्देशो की भी अवश्य अनुपालना की जाएगी |
इस कार्यक्रम के लिए सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) आयुर्वेद ,योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है | सभी अभिभावकों,अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानंसिक विकास करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा और इस कार्यक्रम के 11 वें दिन ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी होनी है |इस कार्यक्रम को श्री अभय सिंह प्राचार्य रा०मा०संस्कृति व० मा०वि० फर्रुखनगर ने सफल बनाने का विश्वास दिलाया।
