लॉकडाउन में भी फार्म हाउस पर चल रही थी पूल पार्टी, पुलिस ने मारा छापा !
गुरुग्राम : कोरोना महामारी काल में दस युवकों को सेक्टर-65 स्थित एक फार्म हाउस पर पार्टी मनाना और स्वीमिंग पूल का मजा लेना भारी पर पड़ गया। पुलिस ने सभी पर महामारी एक्ट में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। पार्टी के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं था, न ही किसी के चेहरे पर मास्क था।
थाना सेक्टर-65 पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-65 के धमूसपुरा स्थित चोपड़ा फार्म हाउस पर कुछ युवक पार्टी कर रहे हैं और स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं। मौके पर जाकर चेक किया, तो फार्म हाउस पर दस युवक स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह पार्टी कर रहे हैं। किसी के पास मास्क नहीं था। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस ने झाड़सा निवासी फार्म हाउस संचालक के बेटे नितिन व नई दिल्ली निवासी साहिल सहित अन्य आठ युवकों पर मामला दर्ज कर लिया।
