सिविल डिफेंस ने वैक्सिनेशन ड्राइव के साथ किए पौधे वितरित

गुरुग्राम : आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिविल डिफेंस गुरुग्राम द्वारा पौधे वितरित किए गए।सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ संजय चुघ ने बताया कि आज जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनको व मेडिकल स्टाफ को पौधे और फूल वितरित कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे हमारी धरती ज्यादा से ज्यादा हरी-भरी हो सके व पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सिविल डिफेंस टीम ने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
राजेंद्रा पार्क स्वास्थ्य केंद्र पर पौधे वितरित किए गए और पटेल नगर, सुखराली, सैक्टर-22 बी, चौमा आदि पर सभी मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर टीम और वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को इन्ही पौधों से प्राप्त फूल देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। मेडिकल स्टाफ का इस महामारी में दिन रात योगदान देने के लिए धन्यवाद किया और वैक्सीन लगवाने आये लोगों से अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रेरित किया।
राजेंद्रा पार्क पर पौधे वितरण के समय स्थानीय पार्षद योगेंद्र सारवान ने मौके पर आकर सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सिविल डिफेंस टीम के डिप्टी चीफ वार्डन जयप्रकाश राघव, वॉलिंटियर सुमित सारवान, आशीष जांगड़ा, आशीष एवं अंकित मौजूद रहे। आने वाले समय में गुरुग्राम जिले में पौधारोपण का बड़ा कार्यक्रम भी किया जाएगा।