हयातपुर में डॉ० अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी, केस दर्ज

-भीमसेना का हंगामा, नई प्रतिमा लगाने की तैयारी में जुटा प्रशासन
गुरुग्राम : जिले के गांव हतायतपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है। जैसे ही दलित समाज के ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली वैसे ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर भीमसेना की टीम भी राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर और जिला प्रभारी सुबेदार के नेतृत्व में गांव में पहुंच गई। घटनास्थल पर भीम सेना ने जमकर हंगामा काटा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे सेक्टर 10ए थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने भीम सैनिकों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
सूचना पाकर इलाके के एसीपी, एसडीएम आदि कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम भीमसेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर भी हयातपुर पहुंचें और मामले का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक भीमसेना चीफ सतपाल तंवर हयातपुर में ही मौजूद हैं। प्रशासन के साथ मिलकर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां की जा रही हैं। सेक्टर 10ए थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए परम पूज्य डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा खंडित करने के जुर्म में मुकदमा संख्या 371 दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा 295ए, 427 आईपीसी, 3 एससी/ एसटी एक्ट में दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि नई प्रतिमा लगवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। प्रशासन द्वारा प्रतिमा मंगवा ली गई है जिसे भीम सेना और ग्रामीणों की सर्वसम्मति से पूरे सम्मान के साथ स्थापित कर दिया जाएगा।