डीएलएसए के विडो सैल ने लगवाए विधवाओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्र
-बुधवार को गुरूग्राम जिला में चार स्थानों पर लगाए गए सत्र
गुरुग्राम : गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एस पी सिंह के दिशा निर्देश पर प्राधिकरण ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना रोधी टीकाकरण के मामले में नई पहल की है जिसके तहत प्राधिकरण में संचालित किए जा रहे ‘विडो सैल’ के माध्यम से विधवा महिलाओं के लिए बुधवार को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के जिला में चार स्थानों पर विशेष सत्र लगाए गए थे। कुछ विधवा महिलाएं पहले भी वैक्सीन की डोज ले चुकी थी और बुधवार को 650 विधवा महिलाओं ने विशेष सत्र में टीका लगवाया। इन्हें मिलाकर अब तक जिला में 19221 विधवा महिलाएं टीके लगवा चुकी हैं।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सदस्य सचिव एवं चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट ललिता पटवर्धन के अनुसार गुरुग्राम जिला में विधवा महिलाओं की संख्या लगभग 27,000 है। इन महिलाओं की मदद के लिए प्राधिकरण द्वारा विडो सेल का गठन किया गया था। यह सैल गुरुग्राम जिला में विधवा महिलाओं के जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए निरंतर पर्यासरत है। इसी संकल्प के साथ विडो सेल ने गुरुग्राम जिला की सभी विधवा महिलाओं का टीकाकरण करवाने का जिम्मा उठाया है। बुधवार 2 जून को विधवाओं के लिए जिला में 4 स्थानों पर विशेष वैक्सीनेशन सत्र लगाए गए।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने 15 दिनों के अंदर सभी 27000 विधवाओं का टीकाकरण कराने का वायदा किया है। उनके सहयोग से ही बुधवार 2 जून को जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरुखनगर, उपमंडल स्तरीय अस्पताल सोहना, गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लिनिक और पटौदी के उपमंडल स्तरीय अस्पताल में विधवा महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्र लगाए गए। गुरुग्राम जिला हर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रहा है। इस कड़ी में विधवा महिलाओं के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के विशेष सत्र चार स्थानों पर लगाए गए। विधवा महिला चाहे किसी भी आयु की हो, वह विशेष सत्र वाले चार स्थानों में से किसी भी एक स्थान पर जाकर टीका लगवा सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनेना, उप सिविल सर्जन डा. ईशा नारंग, ने इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
