फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : एकजुट हो लोगों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर को जाम से निजात दिलाने व रिंग रोड़ बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने समाजसेवी सुखबीर तंवर व पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है उच्च अधिकारियों तक उनका मांग पत्र पहुंचा दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द सीएम तक पहुंच सके।
सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में समाजसेवी सुखबीर तंवर, पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा फर्रुखनगर सरपंच धर्मपाल हाजीपुर ,देशराज प्रधान खैंटावास, दयाराम डाबोदा , कालू बंसल, माहबीर सिंह, धर्मेद्र सिंह, सोनू सैनी सुल्तानपुर, केपी लम्बरदार खेडा खुर्रमपुर, विजय शर्मा पातली, सतीश कुमार डूमा हरीनगर, लम्बरदार प्रताप सिंह माजरी, विनोद डिघलिया, राजेश शर्मा, बीजेपी नेता अशोक धानावास आदि ने बताया कि हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर गुरुग्राम जिला का हिस्सा है। फर्रुखनगर शहर विगत अनेक वर्षो से बढ़ते यातायात एवं प्रवासी कामगारों और केएमपी/ केजीपी (कुंडली —पलवल- गाजियाबाद —कुंडली ) का प्रमुख सर्म्पक केंद्र होने के कारण दिन रात जाम से त्रस्त है।
फर्रुखनगर शहर 46 ग्राम पंचायतों एवं 500 से अधिक ढाणियों का व्यापारिक केंद्र बिंदू है। जाम की वजह से एक तरफ जहा समय और इंधन की बर्बादी हो रही है, वहीं जनसमान्य के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकुल असर पड रहा है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त परिस्थितयों के दृष्टीगत ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर के चारो तरफ बाईपास बनाने के लिए 19 जनवरी 2020 को माननीय उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला स्थानीय निवासियों के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया था। मांग पत्र अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) को अग्रसारित किया गया था। अत्यंत दु:खद विषय है कि करीब डेढ़ वर्ष के अंतराल के उपरांत भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त वर्णित तथ्यों के दृष्टिगत इलाके की जनता की विनम्र प्रार्थना है कि ऐतिहासिक एवं हैरीटेज शहर फर्रुखनगर के चारो तरफ बढ़ती हुई आबादी को के दृष्टिगत मुख्य शहर से कम से कम तीन किलों मीटर की परिधी ( जिसमें फर्रुखनगर- गुरुग्राम को फर्रुखनगर- झज्जर राज्य मार्ग को जोडने के लिए करीब एक किलो मीटर बाईपास का निर्माण आपके कर कमलों द्वारा पहले ही कराया जा चुका है ) शेष हिस्से में बाईपास बनवा कर जाम की समस्या को शीघ्र हल कराया जाये, ताकि इलाके के लोगों को जाम से निजात मिल सके।