हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ऑनलाईन बैठक कर मुख्यमंत्री से की रियायत की मांग !

गुरुग्राम : कोरोना महामारी का सामना हरियाणा टेंट डीलर्स को भी करना पड़ रहा है। पिछले डेढ़ वर्ष से इनका कारोबार समाप्त सा ही होता जा रहा है। शादी-विवाह के आयोजन भी बैंकट हॉल व फार्म हाउस आदि में कोरोना के कारण नहीं हो पा रहे हैं। इस कारोबार से जुड़े छोटे कारोबारियों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सबको लेकर हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ऑनलाईन बैठक का आयोजन कर प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोरोना के कारण कारोबारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। सरकार उनको कुछ राहत अवश्य दे, ताकि वे जीवित रह सकें।
एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव व रमेश कालरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्र में मांग की गई है कि कोविड के कारण लॉकडाउन के चलते टैंट हाउस, डेकोरेटर्स, वाटिकाओं, बैंकेट हॉल, इवेंट कंपनियों आदि को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। शादी-समारोह में एक समय में एक साथ एक बैंकट हॉल में 100 लोगों की तथा ओपन एरिया में 200 लोगों की अनुमति 30 जून तक और एक जुलाई से 18 जुलाई तक बैंकट हॉल में 200 लोगों की तथा ओपन एरिया में 300 लोगों की अनुमति दी जाए, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा कमर्शियल टैक्स, औद्योगिक टैक्स एक वर्ष के लिए समाप्त किया जाए।
उन्होंने यह मांग भी की है कि इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के बिजली कनेक्शन के बिजली बिलों में 6 माह के लिए फिक्स चार्ज, मिनिमम चार्ज, ब्याज माफ करने के आदेश पारित किए जाएं। उनका कहना है कि टैंट, बैंकट हॉल, फार्म हाऊस, कैटरर्स के लिए सेवा क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएं, छोटे व्यापारियों को आसान किस्तों पर गुजरात सरकार की तरह ऋण दिया जाए, कोरोना महामारी से मृत्यु होने पर जीएसटी विभाग में पंजीकृत व्यापारी को 50 लाख रुपए का मुआवजा और अपंजीकृत व्यापारी को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। सरकारी कार्यों में टेंट इस्तेमाल किए जाने के बिल लंबित पड़े हैं, उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए। इस ऑनलाईन बैठक में एसोसिएशन के मोहन सेठ, रवि जिंदल, अशोक चावला, नरेश भारद्वाज, दिलबाग सैनी, संदीप लाठर, जितेंद्र मालिक, शिवचरण शर्मा आदि भी जुड़े |