शिक्षा और चिकित्सा को व्यवसाय न समझकर सेवा की जाए तो इससे बड़ा पुण्य नहीं : नीरू शर्मा
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर जैसे ग्रामीण इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में प्राईवेट अस्पताल अहम भूमिका निभा रहे है। यह सब सरकार की शिक्षा और चिकित्सा पर दिए गए विशेष बल का ही परिणाम है कि ग्रामीण आंचल के बच्चे पढ़ लिख कर चिकित्सा के क्षेत्र में डिग्री हासिल करके सरकारी नौकरियों की दौड से हट कर स्वयं का अस्पताल खोल कर सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहिया कराने के उदेश से आगे बढ़ रहे है। जो एक नेक पहल व समय पर उठाया गया उचित कदम है।
यह बात फर्रुखनगर विकास मंच की चेयरपर्शन एवं पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा ने रविवार को बतौर मुख्यअतिथि फर्रुखनगर के गुरुग्राम रोड पर सूर्या अस्पताल के उदघाटन करने के उपरांत कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा कमाई का नहीं बल्कि गरीब, बेसाहरा लोगों की सेवा और धर्म का कार्य है। लेकिन आज इसके विपरित हो रहा है। ग्रामीण आंच में सूर्या अस्पताल जैसे अनेकों अस्पतालों लोगों को एनसीआर से सस्ती चिकित्सा मुहिया करा कर लोगों को कोरोना महामारी में जीवन बचाने का कार्य किया है। सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने अस्पताल के निदेशक डा. अमित कुमार यादव व डा. हीना यादव का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी चिकित्सा की डिग्री के उपरांत फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके की सेवा को चुन कर बेहतरीन कार्य किया है। अन्य युवा जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पढाई पूरी करके नौकरी या विदेश जाने के सपने संजो रहे है वह भी अपने ही देश में रहकर अपनों को बेहतरीन चिकित्सा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये तो देश में शिक्षा, चिकित्सा में हम अगृणी तो होंगे ही और युवाओं को रोजगार के लिए भटकना भी नहीं पडेगा। उन्होंने कहा कि यहां अस्पताल खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी।
अस्पताल के निदेशक एमबीबीएस /फजिसिएन डा. अमित कुमार व महिला रोग विशेषज्ञ डा. हिना यादव ने बताया कि फर्रुखनगर इलाका कहने को तो साईबर सिटी गुरुग्राम का अभिन्य अंग है। बावजूद इसके भी यह इलाका चिकित्सा के मामले में काफी पिछडा हुआ है। ग्रामीणों को बेहतरीन व सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहिया कराने के उदेश्य से उन्होंने फर्रुखनगर में सूर्या अस्पताल शुरु किया है। ताकि लोगों को उपचार के लिए दूर दराज ना जाना पडे। उनके अस्पतारल में ईसीजी, एक्स-रे, भाप की मशीन, ख्वास, दमा, टीबी, निमोनिया, शुगर, बीपी, थायराईड, टाईफाईड, डेंगू, मलेरिया, पीलिया, पेट व आंतों के रोग, किडनी, पेशाब के रोग, कच्चा पक्का पलस्तर, घुटने व जोडों के दर्द, चर्म रोग, स्त्री रोग, हाथ पैरों में झनझनाहट, लम्बे समय से सिरदर्द , गर्भवती महिलाओं की जांच व डिलिवरी आदि की सुविधा उपल्बध कराई जाएगी। गरीब परिवारों को विशेष छूट भी दी जाएगी। इस अवसर पर थानेदार मुकेश यादव, हार्डवेयर यूनियन के चेयरमैन अशोक बंसल, केपी लम्बरदार खेडा खुर्रमपुर, सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष हुकम सिंह सैनी, प्रजापति कुम्भकार संघ के अध्यक्ष विनोद डिघलिया, अधिवक्ता संदीप यादव, धर्मबीर यादव खेडा झांझरौला, अधिवक्ता जेपी यादव, दयानंद यादव माजरी, प्रवेश यादव, अजय यादव आदि मौजूद थे।