प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से लोकडाउन खोलना सही निर्णय : पवन यादव

-कोरोना को हराने में कारगर सिद्ध हो रहे है सरकार के निर्णय
मानेसर : आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट पवन यादव सरकार का योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में धीरे-धीरे लोग डाउन खोलने को सरकार का कोरोना को हारने में एक सफल प्रयास बताया है | उनका कहना है इसी से हरियाणा प्रदेश कोरोना को हराने में सफल रहा है आज पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले बहुत कम हो गए हैं और अपने शहर गुरुग्राम में तो यह संख्या जो पहले 4000 से 5000 आती थी अब मात्र 100 प्लस पर आ गई है।
श्री यादव का कहना है कि समय पर लॉकडाउन लगाना सरकार का सही निर्णय था व समझदारी से विभिन्न वर्गों का दुकानदारों ,औद्योगिक क्षेत्रों, बाजारों , होटल का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देना एक साहसिक वह समझदारी से परिपूर्ण निर्णय है । इस बार हमने देखा कि लोग डाउन से किसी भी व्यक्ति को संस्थान को या औद्योगिक इकाइयों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं हुई सभी की सुविधाओं का ध्यान रखा गया । जिससे प्रदेश और प्रदेश का हर नागरिक काम भी करता रहा, आवश्यक वस्तुएं भी प्राप्त करता रहा और लोक डाउन के माध्यम से हम कोरोना को हराते रहे । यह एक बहुत अच्छा और सही निर्णय है ।
पवन यादव ने बताया कि अब सरकार के लिए मुख्य चुनौती रहेगी कि जब हम कोरोना से जंग जीत जाएंगे तो प्रदेश में सरकार की चली हुई सभी योजनाएं दोबारा से गतिमान हो जाए और उसके लिए आवश्यक है सरकार के खजाने में फिर से टैक्स का आना। तो आने वाले समय में फिर से उद्योगों व बाजारों की गति को कैसे बढ़ाया जाए इसका खाका तैयार कर लेना चाहिए। कोरोना को हराने के बाद किस प्रकार से हमारे प्रदेश के औद्योगिक इकाइयां व बाजार दोबारा से गतिमान हो व लोगों का व्यापार बढ़े।
क्योंकि बाजार और उद्योग अगर सही समय पर दोबारा से गति में नहीं आए तो उससे भी प्रदेश का वह प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का जीवन यापन व सरकार के लिए रेवेन्यू में नुकसान की भरपाई कभी भी नहीं हो पाएगी क्योंकि जब हमको कोरोना से बच जाएंगे व्यापार के हालात ठीक करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि व्यापार और व्यापारियों का भी ध्यान रखना पड़ेगा तो सरकार को यह पॉलिसी अभी से तैयार कर लेनी चाहिए कि जैसे ही कोरोना हरियाणा में शून्य पर पहुंचता है तो उस समय बाजार व उद्योगों को किस तरह से तेजी से दोबारा पटरी पर लाया जाए । प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार रोटी की सुनिश्चिता करना भी सरकार की जिमेदारी ही होगी और वह तब ही मुमकिन है जब आने वाले कल की योजनाएं आज ही तैयार कर ली जाए।