कोरोना संक्रमण काल में मानवता व परोपकार का उदाहरण बनी गुरूद्वारा साध संगत

-संक्रमित परिवारों को निःशुल्क पहुंचाया जा रहा है खाना
-अब तक 45000 से अधिक थालियों की संगत ने की होम डिलीवरी
गुरुग्राम : कोरोना संक्रमण काल ने भले ही आज समाज में प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक स्थिति को प्रभावित किया हों , लेकिन कहीं ना कहीं इस दौरान लोगों में मानवता की भावना को भी बल दिया है। आज कोरोना संक्रमण काल में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और संकट की इस घड़ी में एकजुटता का परिचय दे रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया जिला की साउथ सिटी-1 स्थित गुरुद्वारा साध संगत ने। संगत द्वारा अब तक 45 हजार थालियों की निशुल्क डिलीवरी कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घरों पर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।
गुरुद्वारा के प्रबधंन कमेटी के सदस्य बलजीत सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। उस समय कई परिवार ऐसे भी थे जिनमें सभी सदस्य कोरोना से संक्रमित थे। ऐसे परिवारों के लिए संक्रमण से ठीक होने के साथ साथ भोजन की व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई। उनकी इस परेशानी को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन ने 23 अप्रैल से कोरोना संक्रमित मरीजों को डोर टू डोर भोजन की थाली डिलीवर करने जैसे नेक कार्य की शुरुआत करने की पहल की।
बलजीत सिंह ने लंगर सेवा की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और बताया कि कोई भी संक्रमित परिवार जो साउथ सिटी से 5 किलोमीटर के दायरे में है वे गुरुद्वारा प्रबंधन से संपर्क कर इस गुरु सेवा का लाभ ले सकता है बशर्ते संक्रमित परिवार को अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट भेजनी होगी ताकि उनके सेहत और स्वास्थ्य के अनुरूप उनको डाइट उपलब्ध करवाई का सके। 5 किलोमीटर के दायरे से बाहर के लोगों को खाना लेने के लिए अपने किसी परिचित को गुरुद्वारा भेजना होगा। लंगर सेवा में करीब 15 से 20 लोगो को टीम निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है। गुरुद्वारा से पैकिंग के उपरांत वॉलंटियर्स की टीम उनको निश्चित स्थान तक पहुँचाने का काम कर रही है।
गुरुद्वारा प्रबधन ने बताया कि गेटिड सोसाइटी में वालंटियर खाने को गेट पर मौजूद गार्ड को सौंप कर उन्हें संबंधित परिवार तक पहुँचा रहे है। भोजन की यह सुविधा दोपहर व रात के लिए उपलब्ध है। अप्रैल से शुरू हुई इस लंगर सेवा के तहत दोपहर व रात को मिलाकर प्रति दिन करीब 1700 से 1800 थाली लोगो तक भेजी जा रही थी। चूंकि अब अधिकतर परिवार ठीक हो चुके है इसलिए ये आंकड़ा अब 700 से 800 थाली प्रति दिन रह गया है।
बलजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा भी गुरुद्वारा प्रबंधन अन्य सेवाएं भी लोगो तक पहुँचा रहा है। जिसमे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑनलाइन डॉक्टरी परामर्श प्रमुख है। इस सेवा का लाभ ले चुके सेक्टर-53 स्थित टीडीआई ओरनिया में अपनी पत्नी एवं 2 वर्षीय बच्चे के साथ रह रहे प्रद्युमन सलारिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे और उनकी पत्नी अरुणा सिंह सलारिया 22 अप्रैल को कोविड टेस्ट में पोजीटिव आए थे, ऐसी स्थिति में घर पर खाना बनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने 25 अप्रैल को गुरुद्वारा साध संगत से संपर्क किया और उन्हें संगत द्वारा 7 मई तक भोजन उपलब्ध करवाया गया। प्रद्युमन और उनका परिवार अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने गुरुद्वारा साध संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे भी लॉक डाउन खुलते ही लंगर सेवा में अपना योगदान देंगे।
इसी प्रकार , सेक्टर-83 स्थित वाटिका सोसायटी में रह रही निजी कंपनी की मार्केटिंग हेड रश्मि पराशर ने बताया कि उनकी फैमिली में वे और उनके पति 18 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। इसके उपरांत उन्होंने 23 अप्रैल को किसी परिचित के माध्यम से गुरुद्वारा प्रबंधन से संपर्क किया और अगले 10 दिनों तक उन्होंने इस सेवा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि साउथ सिटी से सेक्टर-83 की दूरी काफी ज्यादा होने के बावजूद गुरुद्वारा प्रबंधन ने उनके घर तक खाना पहुंचाने का कार्य किया । उन्होंने इसके लिए गुरूद्वारा संगत साध का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में उन्हें जब भी मौका मिलेगा वे भी किसी के लिए ऐसी सेवा देने का कार्य करेंगी।