बिना अनुमति के कोविड का उपचार, आखिर बीजेपी नेत्री का है अस्पताल !

-अस्पताल में मौत के बाद खुला राज, आनन् फानन में ली अनुमति
गुरुग्राम : बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष डॉ स्वाति सिंह राठौर के सेक्टर 56 स्थित कृति अस्पताल में 8 की मौत पर भी प्रशासन मौन साधे रहा और बीजेपी नेत्री इसी रसूख का फायदा उठाकर अस्पताल को अब तक बचाती रही लेकिन मजिस्ट्रेटी जांच में खुलासा हुआ है कि हालांकि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई लेकिन कृति अस्पताल कोविड मरीजों के उपचार के लिए अधिकृत नहीं था। बिना अनुमति के उपचार किया जा रहा था जो कि गंभीर मामला है। इन सभी बिंदुओं पर अस्पताल पर आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग से कराने की सिफारिश जांच अधिकारी ने जिला उपायुक्त से की है।
हालांकि सेक्टर-56 स्थित कृति अस्पताल को मरीजों की मौत वाले दिन तक कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अधिकृत नहीं था। बीजेपी नेत्री के रसूख देखें तो बाद में इस अस्पताल ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कोविड मरीजों का उपचार करने की अनुमति भी एक झटके में ले ली। यह गंभीर मामला है कि जिस अस्पताल को कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति नहीं थी तो इस श्रेणी के मरीजों को कैसे भर्ती कर लिया और उनका उपचार किया जाता रहा। साथ में यह भी सवाल है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हुई। उसके बाद प्रशासन, सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल का कोविड अस्पताल के रूप में पंजीकरण कर लिया। जबकि इस मामले में प्रशासन को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं। इसके पीछे बड़े लोगों का हाथ होने तक के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात करने के लिए फोन किया लेकिन घटना के वक्त से लेकर आज तक कोई जवाब नहीं मिला। बीजेपी नेत्री और अस्पताल की मालिक डॉ स्वाति सिंह राठौर, मीडिया वालों के फ़ोन तक रिसीव करने में अपनी तोहीन समझती है क्योंकि बीजेपी से लेकर आरएसएस वालों ने उनका भरपूर समर्थन कर दिया है |
28-29 अप्रैल को सेक्टर-56 के केंद्रीय विहार स्थित कृति अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी जिसको लेकर तीमारदारों ने इस अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। इस वजह से डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और डॉक्टर पहुंचे। मरीजों का आरोप था कि डॉक्टरों ने कहा कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी है, आप ऑक्सीजन की व्यवस्था कराएं।
करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामा होने और पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के कारण जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस मामले की बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश किए थे। इस मामले में तीमारदार और डॉक्टरों के बयान तथा रिकार्ड के आधार पर रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसमें चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस समय मरीजों की मौत हुई थी, उस समय स्टाक में पर्याप्त मात्रा में करीब 30 ऑक्सीजन सिलिंडर थे। इसके अलावा यह भी खुलासा किया है कि इस अस्पताल को कोविड संक्रमित मरीज का इलाज करने का अधिकार नहीं था। ऐसे में कोविड मरीज क्यों भर्ती किए गए। उन्होंने इस मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग से कराने का उल्लेख किया है।
दूसरी और खाड़सा रोड स्थित कथूरिया अस्पताल में कोविड मरीजों के मामले में भी एसडीएम जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर होने का उल्लेख किया है। यह रिपोर्ट अस्पताल में उपलब्ध खाली और भरे सिलिंडर के आधार पर तैयार की गई है। यह अस्पताल कोविड मरीजों के लिए अधिकृत है लेकिन जांच में मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी के स्थान पर कोई और होने का उल्लेख किया है। यहां पर 30 सिलिंडर स्टाक में थे। इस मामले में भी एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग मौत के वास्तविक कारण की जांच कराने की बात कही है।
डॉ. यश गर्ग, जिला उपायुक्त का कहना है कि मामला उचित कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन तथा अन्य अधिकारियों को भेजा जाएगा।